Bokaro News : डीएवी चार व चिन्मय विद्यालय फाइनल में

Bokaro News : अंतर विद्यालय अंडर 16 (टी - 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम को सात विकेट से करना पड़ा हार का सामना.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 16, 2025 9:43 PM

बोकारो, बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय अंडर 16 टी (टी – 20) महादेव राय ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप में रविवार को दोनों सेमीफाइनल मैच खले गये. प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2 डी के मैदान में खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में अभिमन्यु सिंह की घातक गेंदबाजी की मदद से डीएवी स्कूल सेक्टर चार की टीम ने श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से अंशुमन जायसवाल ने 22, निखिल कुमार ने 20, आयुष कुमार ने 16 व रिषभ राज सिंह ने 15 रन बनाये. गेंदबाजी में डीएवी की ओर से अभिमन्यु सिंह ने चार रन देकर चार विकेट लिए. जबकि रुद्र प्रताप सिंह व आशुतोष सिंह को दो-दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलते हुए डीएवी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 102 रन 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर बना लिए. टीम की ओर से रुद्र प्रताप सिंह ने 42 व आभास शर्मा ने 23 रन बनाये. गेंदबाजी में अयप्पा के ऋषभ राज सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि मेहुल राज को एक सफलता मिली. डीएवी के अभिमन्यु सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

चिन्मय विद्यालय ने पांडा इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास की टीम काे हराया

वही, दूसरे खेले गये सेमीफाइनल मैच में चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच की टीम ने पांडा इंटरनेशनल स्कूल चीरा चास की टीम को 10 विकेट से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांडा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 14.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से मिथिलेश कुमार प्रजापति ने 35 व सूफियान रजा ने 16 रन बनायें. गेंदबाजी में चिन्मय विद्यालय की ओर से कुमार शिवम ने 10 रन देकर चार व अक्षत सिंह ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि वृशांक तिवारी को दो सफलता मिली. जवाबी पारी खेलने उतरी चिन्मय विद्यालय की टीम ने जीत के लिए जरूरी 87 रन 7.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए बना लिये. टीम की ओर से वृशांक तिवारी ने नाबाद 55 व तेजस सिंह ने नाबाद 21 रन बनायें. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए चिन्मय विद्यालय के वृशांक तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. चैंपियनशिप का फाइनल मैच मंगलवार को प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर टू डी के मैदान में सुबह नौ बजे से चिन्मय विद्यालय व डीएवी स्कूल सेक्टर चार के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है