Bokaro News : फसल सुरक्षा किसानों की आय व उत्पादन वृद्धि का आधार
Bokaro News : फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन.
बोकारो, फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा कौशल संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ. नाबार्ड डीडीएम फिलोमन बिलुंग व जिला कृषि पदाधिकारी शाहिद ने कहा कि फसल सुरक्षा किसानों की आय व उत्पादन वृद्धि का आधार है. इस तरह के प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम ना केवल किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं. दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को प्रशिक्षु क्षेत्रों में लागू कर अन्य किसानों को लाभांवित करेंगे. अंतिम दिन प्रशिक्षुओं को फसल सुरक्षा से संबंधित आधुनिक तकनीक, कीट प्रबंधन, ट्रैप उपयोग, जैविक उपाय व फील्ड स्तर पर अपनाए जाने वाले वैज्ञानिक तरीका के बारे में बताया गया. प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया. मौके पर आत्मा बोकारो के उप परियोजना पदाधिकारी मोतीलाल रजक, वरीय लिपिक अजयानंद प्रसाद सिंह, बबलू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
