Bokaro News : अपराध पर हर हाल में लगे अंकुश : एसपी

Bokaro News : पुरानी घटनाओं के अनुसंधान में तेजी लायें पुलिस अधिकारी, अपराध समीक्षा बैठक में दिये गये कई दिशा-निर्देश.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 18, 2025 9:49 PM

बोकारो, कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी हरविंदर सिंह ने की. कहा कि सभी थाना प्रभारी क्षेत्र में होनेवाले आपराधिक गतिविधियों को लेकर चौकन्ना रहें. थाना प्रभारी खुद गश्ती करें. पुरानी घटनाओं के अनुसंधान में तेजी लायें. हर हाल में अपराध पर अंकुश लगना चाहिए. संदिग्ध व्यक्ति की त्वरित छानबीन करें. आपराधिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. क्षेत्र में औचक जांच अभियान भी चलायें. ताकि अपराधियों की धर-पडक की जा सके. जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखें. क्षेत्र में रहनेवाले आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के बारे में गहराई से छानबीन करें. खुले स्थानों में शराब पीनेवालों से सख्ती से निबटे. श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी साइबर क्राइम को लेकर सतर्क रहें. आमलोगों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दे. साथ ही साइबर अपराध की जानकारी होने पर तुरंत सक्रियता से पड़ताल में जुट जायें. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलायें. पेंडिंग केस को त्वरित गति से निष्पादित करें. अपराधियों के मनोबल को तोडें. किसी भी हाल में गश्ती में सुस्ती नहीं हो. थाना प्रभारी के अलावा वरीय पुलिस अधिकारी भी गश्ती पर नजर रखें. डीएसपी स्तर के अधिकारी निगरानी के लिए रात को क्षेत्र में निकले. अपराधियों पर कड़ी नजर रखें. चोरी कांड के उद्भेदन के लिए पुराने चोंरो के साथ नये गिरोह के सदस्यों को भी रडार पर रखें. घटना के बाद मामले का त्वरित गति से निष्पादन करें. श्री सिंह ने कहा कि महिला व बच्चों से जुड़े अपराध को गंभीरता से लें. फरियादियों से विनम्रता पूर्वक बात करें. थाना में हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला, पोक्सो कांड से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा की. मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सीसीआर डीएसपी डॉ आबिद शकील शम्स सहित विभिन्न थाना के इंस्पेक्टर व प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है