Bokaro News : अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था कायम रखना प्राथमिकता

Bokaro News : कसमार थाना में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों की संयुक्त बैठक, छोटे-बड़े विवादों को प्राथमिकता से पंचायत स्तर पर सुलझाने को प्रोत्साहित करने पर जोर.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 3, 2025 11:14 PM

कसमार, कसमार थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी कुंदन कुमार की पहल पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों की संयुक्त बैठक हुई. उद्देश्य थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना तथा पुलिस-जन सहयोग को नए सिरे से गति देना था. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था कायम रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब पुलिस और जनता एक-दूसरे के भागीदार बनें. उन्होंने आश्वस्त किया कि हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी और निष्पक्ष पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, विधायक प्रतिनिधि मो शेरे आलम, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम सहित सामाजिक कार्यकर्ता अलग-अलग पंचायतों से शामिल हुए. सभी ने कहा कि कसमार प्रखंड की पहचान शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण क्षेत्र के रूप में रही है, जिसे बनाए रखने में जनता और पुलिस दोनों की सामूहिक भूमिका अहम है. प्रतिनिधियों ने निवर्तमान थाना प्रभारी भजनलाल महतो के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जतायी कि नए थाना प्रभारी भी बेहतर प्रशासनिक व सामुदायिक संबंधों को आगे बढ़ाएंगे. सुझाव दिया गया कि गांवों में उत्पन्न छोटे-बड़े विवादों को प्राथमिकता से पंचायत स्तर पर सुलझाने की परंपरा को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि थाना पर अनावश्यक भार न पड़े और सामाजिक सामंजस्य बना रहे. कार्यक्रम का संचालन शकुर अंसारी ने किया. बैठक में पुलिस अधिकारी सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, रोजिद आलम, सुंदर हेंब्रम, मुंशी राकेश सिंह, मुखिया अमरेश महतो, ममता कुमारी, राजेंद्र महतो, पंसस बिनोद कुमार महतो, मंजू देवी, प्रिया देवी, दिलीप कुमार महतो, इंद्रजीत पांडेय, जगेश्वर मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि धनलाल कपरदार, समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता, सुभाष ठाकुर, हरेंद्र महतो व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है