Bokaro News : विद्यार्थियों में रचनात्मकता व कलात्मक प्रतिभा होगी पोषित : पी राजागोपाल

Bokaro News : श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में खुला अत्याधुनिक संगीत व नृत्य स्टूडियो, बोले शशीन्द्रन करात : आत्मविश्वास व सांस्कृतिक प्रशंसा को मिलेगा बढ़ावा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 5, 2025 10:59 PM

बोकारो, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच बोकारो में अत्याधुनिक संगीत व नृत्य स्टूडियो खुला. अध्यक्ष पी राजागोपाल ने कहा कि यह एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र है, जिसे छात्रों में रचनात्मकता, लय व कलात्मक प्रतिभा को पोषित करने के लिए डिजाइन किया गया है. उपाध्यक्ष शशीन्द्रन करात ने कहा कि इससे रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक प्रशंसा को बढ़ावा मिलेगा. प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि संगीत और नृत्य समग्र शिक्षा के आवश्यक घटक हैं, जो रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक प्रशंसा को बढ़ावा देते हैं. स्टूडियो में सभी प्रकार के संगीत वाद्ययंत्रों का संग्रह है, जिसमें शास्त्रीय और आधुनिक दोनों प्रकार के वाद्ययंत्र जैसे तबला, हारमोनियम, सितार, गिटार, की-बोर्ड और एक पूर्ण ताल वाद्य यंत्र सेट शामिल हैं. इस कमरे में विशाल फर्श व उच्च-गुणवत्ता वाली ध्वनिक व्यवस्था भी है. विद्यालय के संगीत शिक्षक बलराम चंद्र मजूमदार, निर्मला व उल्लाश ने कहा कि यह कक्ष विद्यार्थियों के कलात्मक शिक्षण अनुभवों को महत्वपूर्ण रूप से समृद्ध करेगा. उद्घाटन में उपाध्यक्ष मोहनन आर नायर, महासचिव इएस सुशीलन, कोषाध्यक्ष बालचंद्रन सहित निदेशक मंडल के केए सुरेश व डॉ सुरेश बाबू, व उप प्राचार्य सुरेश बाबू व उप प्राचार्या राजलक्ष्मी भी उपस्थित थीं. समारोह विद्यार्थियों द्वारा एक संक्षिप्त व भावपूर्ण संगीत प्रस्तुति के साथ संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है