Bokaro news : धार्मिक स्थल का हवाला देकर बाधा उत्पन्न करना गलत : एसडीओ
Bokaro news : खुदीबेड़ा में सड़क निर्माण में बाधा पर प्रशासन सख्त, कसमार थाना परिसर में उच्चस्तरीय हुई बैठक.
कसमार, गोला प्रखंड के बरलंगा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा होते हुए कसमार तक निर्माणाधीन पथ चौड़ीकरण परियोजना के तहत कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा गांव में एक परिवार विशेष द्वारा निर्माण कार्य में बाधा डाले जाने के मामले को लेकर शनिवार को कसमार थाना परिसर में उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने की. इस दौरान एसडीपीओ बीएन सिंह, सीओ नरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ नम्रता जोशी, थाना प्रभारी भजन लाल महतो व कंपनी गंगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारी उपस्थित थे. संबंधित परिवार को भी बैठक में बुलाया गया था, परंतु वे उपस्थित नहीं हुए.
एसडीओ मुकेश मछुआ ने स्पष्ट कहा कि धार्मिक स्थल बताकर सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करना सरासर गलत है. प्रशासन सभी धर्मों का सम्मान करता है, लेकिन किसी निजी स्वार्थ या जमीन विवाद में एक विशेष झंडा का उपयोग करना सामाजिक रूप से अनुचित और प्रशासनिक रूप से आपत्तिजनक है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच और सड़क की मापी करायी गयी है, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि निर्माण स्थल देवस्थान (धार्मिक भूमि) का हिस्सा नहीं है. साथ ही, पहले भी इस स्थान से सड़क गुजरती रही है और बीते दो वर्षों से रोड निर्माण कार्य जारी है, लेकिन इस दौरान कभी झंडा नहीं लगाया गया था.सामाजिक स्तर पर समाधान की कोशिश करें
एसडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि वे सामाजिक स्तर पर बातचीत कर सड़क निर्माण कार्य में सहयोग करें, ताकि विकास कार्य बाधित ना हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से किसी की धार्मिक भावना आहत न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन किसी को धर्म के नाम पर सार्वजनिक परियोजना रोकने की अनुमति नहीं दी जा सकती. एसडीओ ने रविवार को पुनः नापी कराने का निर्देश दिया, ताकि स्थिति पुनः एक बार स्पष्ट की जा सके.उल्लेखनीय है कि खुदीबेड़ा गांव में एक परिवार द्वारा यह आपत्ति जतायी गयी थी कि सड़क निर्माण कार्य ग्राम पूजा स्थल पर हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्माण स्थल सरना भूमि से बाहर है और पूर्व में भी वहां सड़क मौजूद थी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क निर्माण किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होने दिया जाएगा.
बैठक में उपस्थित अधिकारी व प्रतिनिधि
बैठक में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, एसआइ कुंदन कुमार, सुंदर सोरेन, पंसस जगेश्वर मुर्मू, सीआइ सहदेव दास, कर्मचारी जमील अख्तर, मदन महतो, अमीन विक्रम कुमार महतो, गंगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारी नरेंद्र पांडेय, नितेश पाठक, सौरभ साहू, सुभाष चंद्र ठाकुर, प्रणव चक्रवर्ती, अग्निवेश गोस्वामी, मलय गोस्वामी, पुरुषोत्तम महतो, गणेश महतो, राजेश महतो, संदीप महतो, नेपाल करमाली, सोनू महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
