Bokaro News : मांगों को ले ठेका मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले आवाज की बुलंद, बोले रामाश्रय सिंह : काम से बैठा देने के कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 25, 2025 10:54 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले सोमवार को ठेका मजदूरों ने सेक्टर चार गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. इसमें ठेका मजदूरों को 60 साल की नौकरी की गारंटी करने, समान काम का सामान मजदूरी देने, मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास छीनने पर रोक लगाने व मशीन शॉप, इंगोट मोल्ड फाउंड्री, ट्रैफिक में काम से बैठाये गये ठेका मजदूरों को काम पर वापस करने की मांगों को ले आवाज बुलंद की.

लड़ाई रहेगी जारी

यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि काम से बैठा देने के कारण मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या हो रही है. श्री सिंह ने कहा कि मौजूदा ठेका श्रमिकों को ओटी से लेकर गलत ढंग से काम कराया जा रहा है. दूसरी तरफ मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल के मजदूरों की वर्क वैलिडिटी दो साल की है, अभी तीन माह ही हुआ है, प्रबंधन ने काम को रोक दिया है. कहा कि यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी, जबतक मजदूरों को प्लांट के अंदर नहीं किया जाता है. मौके पर प्राण सिंह, दिलीप, आनंद, सहदेव, वीरेंद्र, मुकेश, धर्मेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, राम प्रसाद, वीरेन महतो, रंजीत, रामेश्वर सिंह, प्रदीप, रमेश गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है