Bokaro News : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कारोबार प्रभावित

Bokaro News : बाजारों में ग्राहकों की संख्या रही कम, फुटपाथ दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें, दैनिक मजदूरों को नहीं मिला काम, बच्चों को स्कूलों जाने में हुई परेशानी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 22, 2025 10:22 PM

चास, चास-बोकारो में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. बाजार पर बुरा असर पड़ा है. खासकर बोकारो के सिटी सेंटर, चास पुराना बाजार, बाजार समिति, चेकपोस्ट इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और दुंदीबाद जैसे वाणिज्यिक क्षेत्रों में ग्राहकों की संख्या कम रही. ज्यादातर दुकानों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. इससे बिक्री में भारी गिरावट आयी है. बाजारों में रौनक कम हो गयी है. फुटपाथ दुकानदार ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने को मजबूर हैं.

जगह-जगह जलजमाव, घरों में घुस रहा नाली का पानी

वहीं बारिश के चास नगर निगम क्षेत्र, बोकारो के माराफरी सहित अन्य सड़कों पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. सुबह स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. निगम क्षेत्र में नाली जाम होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया. दिहाड़ी मजदूरों को काम मिलने में भी परेशानी हो रही है, जिससे उन्हें मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है