Bokaro News : बीएसएल की समृद्धि में कर्मियाें की रचनात्मक सहभागिता अहम
Bokaro News : कर्मचारियों ने दिये 170 नवाचारी सुझाव, विभागीय कार्यप्रणाली के विकास में सहायक सिद्ध होंगे सुझाव.
बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र के औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग (आइइडी) के तत्वावधान में शीत बेलन शाला-I व II विभाग में सुझाव मेला आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक शीत बेलन शाला-I व II अरुण कुमार उपस्थित थे. अरुण कुमार ने कहा कि बीएसएल की समृद्धि, कार्यकुशलता व सतत विकास में कर्मचारियों की रचनात्मक सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा, उत्पादन व गुणवत्ता सुधार से संबंधित नवाचारी व व्यावहारिक सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित किया. कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा, उत्पादन एवं गुणवत्ता पर केंद्रित लगभग 170 सुझाव प्राप्त हुए, जो विभागीय कार्यप्रणाली के विकास में सहायक सिद्ध होंगे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन शीत बेलन शाला-I व II के वरीय प्रबंधक नरोत्तम प्रसाद ने किया. मौके पर महाप्रबंधक (आइइडी) हिमांशु गुप्ता, महाप्रबंधक (शीत बेलन शाला I एंड II) आलोक कुमार व संजीव कुमार मिश्रा, संजय पूर्ति, बिनोद कुमार, वरीय प्रबंधक (आइइडी) प्रीति प्रिया सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
