Bokaro News : आइज रे करम गोसाईं घरे-दुआरे…
Bokaro News : चास-बोकारो में धूमधाम से मनाया गया करम परब, बहनों ने भाइयों के लिए किया निर्जला उपवास, आखड़ा में रात भर झूमे लोग.
चास, भाई-बहन के स्नेह व अटूट बंधन का प्रतीक करम परब बुधवार को चास-बोकारो में धूमधाम से मनाया गया. चास के भवानीपुर साइड, तेलीडीह, कालापत्थर, पुपुनकी भतुआ, बाधाडीह, रानीपोखर सहित विभिन्न गांव करम गीतों से गुंजायमान हो गया. निर्जला उपवास कर बहनों ने भाइयों की दीर्घायु की कामना की. विभिन्न आखड़ा पर युवतियां जावा माय जावा किया किया जावा, साजी गेलई करमा के डाली, पूजब करम डार , आइज रे करम गोसाईं घरे-दुआरे, काइल रे करम गोसाईं कास नदी पारे जैसे करम गीत गाकर आखड़ा जागरण किया. विभिन्न गांवों में डीजे की धुन और ढोल मांदर की थाप पर करमा नृत्य संगीत पर सभी झूम उठे. गुरुवार को करम डाल विसर्जन के साथ करम परब संपन्न होगा.
करमा पर्व पर पर्यावरण-मित्र वाटिका में किया पौधरोपण
बोकारो, करम पर्व पर बुधवार को पंडित गौरी शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट ने सेक्टर एक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में पौधरोपण किया. मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्ष अनिता ओझा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुल, रघुवर प्रसाद, अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, वीरेंद्र चौबे, अक्षय दुबे, अनुराग मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
