Bokaro News : बंदरगाहों के निजी सुरक्षा कर्मियों के लिए सीआइएसएफ शुरू करेगा विशेष प्रशिक्षण : डीआइजी
Bokaro News : सीआइएसएफ 13 प्रमुख बंदरगाहों की करता है सुरक्षा, सभी बंदरगाहों पर एक समान व मानकीकृत सुरक्षा प्रोटोकॉल विकसित करने की जरूरत है.
बोकारो, बंदरगाहों के हाइब्रिड सुरक्षा मॉडल के निर्माण की दिशा में एक प्रयास में सीआइएसएफ ने बंदरगाहों पर तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों के लिए पहला विशेष प्रशिक्षण पाठयक्रम शुरू किया है. यह जानकारी शुक्रवार को एक बयान जारी कर सीआइएसएफ बीएसएल इकाई डीआइजी नीति मित्तल ने दी. श्रीमती मित्तल ने बताया कि जेएनपीए मुंबई व सीएचपीए में एक साथ शुरू पहल का उद्देश्य निजी सुरक्षा कर्मियों की क्षमता निर्माण, बंदरगाह सुरक्षा प्रोटोकॉल के मानकीकरण व सभी बंदरगाहों पर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संहिताओं के अनुपालन को सुनिश्चित करके भारत के हाइब्रिड बंदरगाह सुरक्षा मॉडल को मजबूत करना है. भारत में लगभग 200 छोटे व मध्यम स्तर के बंदरगाह हैं. लगभग 65-68 ही सक्रिय रूप से कार्यों संचालन में लगे हुए हैं. सीआइएसएफ 13 प्रमुख बंदरगाहों की सुरक्षा करता है. श्रीमती मित्तल ने कहा कि निजी सुरक्षा एजेंसियां छोटे बंदरगाहों पर कार्गो क्षेत्रों, गोदामों, प्रवेश द्वारों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सभी बंदरगाहों पर एक समान व मानकीकृत सुरक्षा प्रोटोकॉल विकसित करने की जरूरत है. इस मामले पर सभी हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद बंदरगाहों के निजी सुरक्षा कर्मियों के लिए एक पायलट परियोजना के रूप में इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया गया. सुरक्षा पाठ्यक्रम सीआईएसएफ द्वारा जहाजरानी महानिदेशालय व हितधारकों के परामर्श से तैयार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
