Bokaro News : खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सीआइएसएफ प्रतिबद्ध : डीआइजी
Bokaro News : 40वें ऑल इंडिया इंदिरा मैराथन 2025 में महिला वर्ग की एथलीट रीनू को स्वर्ण पदक मिलने पर बोकारो यूनिट में हर्ष.
बोकारो, 40वें ऑल इंडिया इंदिरा मैराथन 2025 में सीआइएसएफ की एएसआइ रीनू को महिला वर्ग में स्वर्ण पदक मिलने पर बोकारो यूनिट में हर्ष का माहौल है. बोकारो यूनिट डीआइजी नीति मित्तल ने बताया कि रीनू की जीत ने एक बार फिर साबित किया है कि सीआइएसएफ खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. रीनू ने 42.195 किमी की कठिन दौड़ को 02:53:02 में पूरा कर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मैराथन प्रयागराज में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश खेल विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप में आयोजित किया गया था. रीनू की सफलता पर हर्ष जतानेवालों में कमांडेंट मो एनए खान, आरके मिल, डिप्टी कमांडेंट कुंदन कुमार,पवन कुमार, उपेंद्र कुमार, राकेश चंदन, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य शामिल है. डीआइजी श्रीमती मित्तल ने कहा कि रीनू 12 मार्च 2022 को सीआइएसएफ में शामिल हुई थी. मूल रूप से हरियाणा की रहनेवाली है. कम समय में ही रीनू ने अपनी पहचान बना ली. रीनू के नाम अब तक रजत पदक (ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप – 2018), रजत पदक (ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री चैंपियनिशप – 2019), ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2023 में रजत (10 किमी) व कांस्य (पांच किमी) पदक, इंदिरा मैराथन 2023 में प्रथम, ओपन मैराथन 2023 में प्रथम, इंडियन आर्मी वेटरंस हाफ मैराथन 2023 में प्रथम, स्वर्ण पदक (ऑल इंडिया पुलिस गेम्स – 2024 में 10 किमी), छह पदक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 (पांच स्वर्ण पदक) सहित कई सम्मान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
