Bokaro News : ठिठुरन का होने लगा अहसास, सरकारी कंबल अब तक नदारद

Bokaro News : जिला में खरीदी जायेगी 57531 कंबल, अभी तक नहीं हुई है टेंडर प्रक्रिया, जरूरतमंदों को करना होगा इंतजार.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 22, 2025 10:24 PM

बोकारो, बोकारो में सर्दी की ठिठुरन का अहसास होने लगा है. शाम को हवाएं कंपकपांने लगी हैं. किसी के लिए यह मौसम बॉन फायर का लुफ्त उठाने के लिए होता है, ताे किसी के लिए यह ठिठुरन लेकर आता है. जरूरतमंदों को ठिठुरन से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से कंबल दिया जाता है. लेकिन, इस साल कंबल मिलने में एक पखवारा से अधिक का समय लग सकता है. कारण है फैसला में देरी. अभी तक कंबल खरीदारी को लेकर टेंडर प्रक्रिया नहीं हुई है. जिले में 57531 कंबल की खरीदारी करनी है. यह आंकड़ा कुछ दिन पहले ही राज्य की ओर से जिला को दिया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि कंबल की खरीदारी जिला स्तर पर करना होगा. टेंडर प्रक्रिया पूरा करने में एक पखवारा यानी 15 दिन का समय लगेगा ही. जानकारों की माने तो कंबल खरीदारी को लेकर फैसला तापमान गिरने के पहले ही कर लेना चाहिए. ताकि, सही समय पर जरूरतमंद को कंबल मिल सके.

कहां व कितना होगा वितरण इसकी जानकारी खरीदारी के बाद

जिला सामाजिक निदेशक पीयूष कुमार की माने तो कुछ दिनों पहले ही जिला स्तर पर खरीदारी का निर्देश मिला है. टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. खरीदारी के बाद ही कंबल का कितना वितरण किस क्षेत्र में होगा, इसकी जानकारी दी जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है