Bokaro News : चास में सोहराय, बरद खूंटा व गोवर्धन पूजा की रही धूम

Bokaro News : कालापत्थर, रामडीह, पुपुनकी सहित अन्य गांवों में किया गया आयोजन, महिलाओं ने घर-आंगन में चावल के चौक से रंगोली बनायी. गाय व बैल का पैर धोकर तेल सिंदूर देकर चुमान बंदन किया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 23, 2025 9:55 PM

चास, चास प्रखंड के कालापत्थर, रामडीह, पुपुनकी सहित अन्य गांवों में गुरुवार को सोहराय, बरद खूंटा व गोवर्धन पूजा मनायी गयी. महिलाओं ने घर-आंगन में चावल के चौक से रंगोली बनायी. गाय और बैल का पैर धोकर तेल सिंदूर देकर चुमान बंदन किया गया. उसके बाद उसे खूंटा में बांधा गया. इसके बाद गोवर्धन पूजा हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्वत की आकृति से साथ कृषि यंत्र की पूजा की. खलियान व जगह-जगह रास्ते पर गाड़े गये खूंटे से बैल को बांधकर सोहराय गीत गाते हुए ढोल, नगाड़ा व मांदर की थाप पर लोग खूब झूमे. बरद खूंटा को लेकर गांवों में सुबह से उल्लास का माहौल था. लोगों ने कहा कि बरद खूंटा के माध्यम से बैल को आत्मरक्षा का गुर सिखाया जाता है, ताकि वह जंगल में हिंसक जानवरों से अपनी और अपने दल की रक्षा कर सके. इस त्योहार में कृषि कार्य खत्म होने के बाद पशुधन को सम्मान दिया जाता है. किसान गीत गाकर कृषि कार्य पूर्ण होने की खुशी पशुधन के साथ मानते हैं. कालापत्थर गांव में आयोजित बरद खूंटा को देखने अगल बगल के गांव के लोग पहुंचे .मौके पर रवि गोप, खेदन गोप, सुचांद गोप, शांति गोप, प्राण गोप, भूतनाथ रजवार, माणिक गोप, बुधन महतो, संतोष गोप, जीतू गोराई, कालाचांद गोप, गोपाल गोप, राजू गोप, सुंदरलाल गोप, निमाई, दुर्गा, सुरेश, मुरारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है