Bokaro News : विद्यार्थियों का तनाव कम करने में कारगर होगी सीबीएसइ की नयी परीक्षा प्रणाली
Bokaro News : सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट को लेकर नया सर्कुलर किया जारी. बोले डॉ गंगवार : पहली परीक्षा में उपस्थित होने पर हीं दूसरी में अंक सुधारने का मिलेगा मौका.
बोकारो, सीबीएसइ ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 01 जनवरी 2026 से होगी. इंटरनल असेसमेंट 14 फरवरी 2026 तक पूरा किया जाना है. विद्यालयों को इस दौरान सभी मूल्यांकन पूरे करने और अंक समय पर दर्ज करने होंगे, ताकि परीक्षा कार्यक्रम सही ढंग से चले और परिणाम समय पर तैयार हो सकें. यह जानकारी डीपीएस बोकारो के प्राचार्य व सीबीएसइ सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ एएस गंगवार ने दी. डॉ गंगवार ने बताया कि सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की पहली परीक्षा 17 फरवरी से 10 मार्च तक व दूसरे अवसर की परीक्षाएं 15 मई 2026 से 01 जून 2026 के बीच होंगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक संचालित होगी. डॉ गंगवार ने विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर धैर्य, परिश्रम व लगन के साथ तैयारी करने का संदेश दिया. कहा कि सीबीएसइ की 10वीं के विद्यार्थियों के लिए दो बार परीक्षा की प्रणाली अत्यंत महत्वपूर्ण है. एनइपी-2020 की भावना के अनुरूप यह छात्र-हितैषी कदम है. डॉ गंगवार ने बताया कि सीबीएसइ की यह दो-परीक्षा प्रणाली छात्र-छात्राओं को एक मुख्य परीक्षा और एक अंक में सुधार के लिए दूसरा मौका देती है. इसका सीधा लाभ यह होगा कि अगर किसी कारणवश पहली बार में विषय-विशेष की परीक्षा थोड़ी खराब चली जाती है, तो उसे दूसरे अवसर में वे सुधार कर अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं, वह भी बिना पूरे शैक्षणिक सत्र की संरचना बदले. दोनों परीक्षाएं एक ही साल में समान मानकों के अनुसार होंगी. फरवरी-मार्च में पहली बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
