Bokaro News : विद्यार्थियों की मूलभूत अवस्था में उनकी देखरेख और उनकी दबाव रहित शिक्षा की मिली जानकारी

Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में सीबीएसइ की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, शिक्षकों ने विषय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 3, 2025 10:32 PM

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में मूलभूत चरण की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशनल स्टेज) विषय पर शनिवार को सीबीएसइ पटना उत्कृष्टता केंद्र (सीओइ) की ओर से शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गयी. रिसोर्स पर्सन के रूप में डीएवी सेक्टर छह की प्राचार्या अनुराधा सिंह और होलीक्रॉस स्कूल, बोकारो की वरिष्ठ शिक्षिका पूजा सिंह मौजूद थी. मुख्य प्रशिक्षक अनुराधा सिंह ने विद्यार्थियों की मूलभूत अवस्था में उनकी देखरेख और उनकी दबाव रहित शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया.

शिक्षकों से कक्षाओं में अमल में लाने का संदेश

इससे पहले प्राचार्य डॉ एएस गंगवार व द्वय प्रशिक्षक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने कार्यशाला के विषय को भारतीय शिक्षण-व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव, 21वीं सदी के अनुरूप कौशल-विकास व विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में काफी महत्वपूर्ण बताया. शिक्षकों से इसे अपनी कक्षाओं में अमल में लाने का संदेश भी दिया. शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लिया. क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) में विद्यालय के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका शामिल हुए.

होली क्रॉस विद्यालय में अलंकरण कार्यक्रम का आयोजन

चंदनकियारी, होली क्रॉस स्कूल चंदनकियारी में शनिवार को अलंकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर कमला पाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के भीतर नेतृत्व क्षमता, दायित्वबोध, जिम्मेदारी और सेवा भावना का विकास होता है. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों में जीवन मूल्यों का संचार भी अत्यंत आवश्यक है. हेड ऑफ द ब्वॉय सचिन प्रमाणिक व हेड ऑफ द गर्ल सोमा गोप को चुना गया. इसके अलावा दृमिराज सदन, हंटर सदन, हल्कान सदन व हरियर सदन के हाउस कैप्टन व वाइस कैप्टन का गठन कर उन्हें भी जिम्मेदारी दी गयी. वहीं विद्यार्थियों को विभिन्न क्लबों के नेतृत्व का अवसर दिया गया. इसमें स्पोर्ट्स क्लब, साइंस क्लब, लिटरेरी क्लब, इको क्लब, कल्चर क्लब व अनुशासन क्लब, आइटी क्लब, सेफ्टी व श्रमदान क्लब के गठन किया गया. इसके बाद सभी नव चयनित मंच पर शपथ दिलायी गयी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है