Bokaro News : क्वालिटी सर्कल टूल्स को रोजमर्रा की जिंदगी में लागू करने का आह्वान

Bokaro News : बीएसएल में नव पंजीकृत क्वालिटी सर्किल टीमों के लिए ‘क्वालिटी सर्कल टूल्स’ पर व्यापक प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में किया गया.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 6, 2025 11:02 PM

बोकारो, बीएसएल में नव पंजीकृत क्वालिटी सर्किल टीमों के लिए ‘क्वालिटी सर्कल टूल्स’ पर व्यापक प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम का आयोजन बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के तत्वावधान में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में आयोजित किया गया. इसमें वर्क्स और नॉन-वर्क्स डिवीजन से लगभग 30 क्वालिटी सर्किल टीमों ने प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया. प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) अमरेश सिन्हा ने किया. उन्होंने क्यूसी टूल्स के विभिन्न तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया. इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे ‘क्वालिटी सर्कल टूल्स’ को रोजमर्रा की जिंदगी में लागू करके समस्या-समाधान, कार्यों और प्रक्रियाओं की समग्र गुणवत्ता में सुधार, समग्र गुणवत्ता में वृद्धि तथा अपनी दक्षता को बढ़ाया जा सकता है.

समस्याओं की पहचान और उनका समाधान, राष्ट्रीय स्तर के क्वालिटी सर्कल प्रतिस्पर्धा के मंच पर अंकन योजना

बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के द्वारा आयोजित यह तीसरा प्रशिक्षण सत्र है. पहले प्रशिक्षण सत्र में क्वालिटी सर्कल और इससे संबद्ध अवधारणा तकनीकों पर प्रकाश डाला गया. दूसरे प्रशिक्षण सत्र में सांख्यिकीय तरीकों से लेकर व्यवस्थित तरीकों जैसे कि प्रक्रिया विश्लेषण और निरीक्षण, समस्याओं की पहचान और उनका समाधान तथा राष्ट्रीय स्तर के क्वालिटी सर्कल प्रतिस्पर्धा के मंच पर अंकन योजना जैसे कई महत्वपूर्ण विषय शामिल थे. तीसरे सत्र में नई टीमों के लिए सीआरएम-3 के क्वालिटी सर्कल टीम प्रयास के द्वारा मार्गदर्शक के रूप में एक प्रस्तुतीकरण भी प्रदर्शित किया गया. पूरे प्रशिक्षण सत्र का संचालन सागरिका साहू, वरीय प्रबंधक द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है