Bokaro News : गुणवत्ता व सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान
Bokaro News : बीएसएल में विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया, कर्मियों को दिलायी गयी शपथ, प्रत्येक कार्य में उत्कृष्टता, सतत सुधार व ग्राहक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.
बोकारो, बोकारो इस्पात संयंत्र में गुरुवार को विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया. इस्पात भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया. उपस्थित कर्मियों को गुणवत्ता शपथ दिलायी. अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ बीबी करुणामय मुख्य रूप से मौजूद थे. राजश्री बनर्जी ने कहा कि गुणवत्ता केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह हमारे संगठन की संस्कृति और मूल्यों का अभिन्न अंग है. हमें प्रत्येक कार्य में उत्कृष्टता, सतत सुधार और ग्राहक संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने सभी कर्मियों से गुणवत्ता एवं सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सशक्त करने का आह्वान किया. प्रिय रंजन ने संयंत्र स्थित इडी (संकार्य) भवन परिसर में व अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बीबी करुणामय द्वारा बोकारो जनरल अस्पताल में भी गुणवत्ता ध्वज फहराया गया और गुणवत्ता शपथ दिलायी गयी. महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) अनुपमा तिवारी ने विश्व गुणवत्ता दिवस की पृष्ठभूमि, उसके महत्व व उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस अवसर पर निदेशक प्रभारी, राउरकेला स्टील प्लांट व अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा का संदेश भी पढ़ा. महाप्रबंधक प्रभारी (बिज़नेस एक्सेलेंस) अमरेश सिन्हा ने वर्ष 2025 की थीम क्वालिटी : थिंक डिफरेंटली की व्याख्या करते हुए गुणवत्ता के प्रति नवोन्मेषी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया. गौरतलब है कि पहली बार बीएसएल की दो लीन सेफ्टी सर्किल टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर सुरक्षा एवं गुणवत्ता के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) देवयानी चक्रवर्ती ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) सागरिका साहू ने किया. मौके पर विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
