Bokaro News : व्यवसायी पर हमला, पत्नी का पर्स और जेवरात लूटे, घंटों रहा जाम

Bokaro News : कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज, भारतमाला परियोजना के तहत सिक्स लेन निर्माण में लगे हाइवा को कुछ युवक धूल उड़ने के नाम पर रोक कर उनसे पानी डालने के नाम पर वसूली का आरोप.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 15, 2025 11:18 PM

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र के तेलमुंगा निवासी व्यवसायी सूरज प्रकाश जायसवाल पर शनिवार को मोचरो के कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया. इस दौरान लूटपाट भी की गयी. इस संबंध में श्री जायसवाल ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि भारतमाला परियोजना के तहत सिक्स लेन निर्माण में लगे हाइवा को कुछ युवक धूल उड़ने के नाम पर रोक रहे थे. वो लोग उनसे पानी डालने के नाम पर वसूली कर रहे थे. इसी दौरान वह अपनी पत्नी पिंकी देवी व पुत्री के साथ शादी की खरीदारी के लिए बोकारो जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी मोचरो पहुंची, तो युवकों ने उनकी गाड़ी रोक दी. अपने आवेदन में उन्होंने लिखा है कि अरबाज राय (पिता वाहिद राय) और उसके साथियों ने हथियार के बल पर उनका गला दबाने की कोशिश की. इस दौरान उनकी पत्नी का पर्स, जिसमें करीब साठ हजार रुपये, जेवरात व कागजात थे, लूट लिया. पत्नी के गले से सोने की चेन भी छीन ली. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचे उनके कुछ परिचितों ने उन्हें हमलावरों के चंगुल से बचाया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम कर दिया. बाद में थाना प्रभारी भजनलाल महतो के आश्वासन पर जाम हटाया गया. मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, जरीडीह थाना प्रभारी विपिन महतो, एसआई कुंदन कुमार, सत्येंद्र सिंह, रोजिद आलम समेत कई अधिकारी पहुंचे. थाना प्रभारी श्री महतो ने कहा कि श्री जायसवाल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द सभी आरोपी पकड़े जायेंगे. मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोती, भाजपा नेता यदुनंदन जायसवाल, समीर जायसवाल, शकुर अंसारी, सिकंदर कपरदार, सूरज साव, अमित जायसवाल, रोहित जायसवाल, राजू महतो, कुंदन कपरदार, विष्णु जायसवाल, राकेश प्रजापति आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है