Bokaro News : सिटी सेंटर में चला बुलडोजर, 50 से अधिक अस्थायी दुकानें ध्वस्त

Bokaro News : बीएसएल ने सेक्टर चार में तीन घंटे चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अनधिकृत प्लॉट-भूमि व आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 2, 2025 11:21 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से मंगलवार को अनधिकृत प्लॉट-भूमि व आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू हुआ. अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हृदयस्थली सिटी सेंटर सेक्टर चार से शुरू हुई. अभियान के तहत बुलडोजर से पाली प्लाजा सिनेमाघर के सामने से लेकर होंडा शोरूम के सामने तक की 50 से अधिक अस्थायी दुकानें ध्वस्त की गयी. अभियान लगभग तीन घंटे चला. बुलडोजर से सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाये गये झुग्गी-झोपड़ी व दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. कई दुकानदार अपने-अपने सामान को समेटते नजर आये, तो कुछ ने सामान खाली कर दिया था. पूर्वाह्न लगभग 11 बजे टीम दलबल व दो जेसीबी के साथ पहुंची. सिटी सेंटर सेक्टर चार में नाली व ड्रेनेज के ऊपर दर्जनों दुकानें खोल कर अतिक्रमण किया गया है. अभियान में सबको हटाया जायेगा.

दो दिनों तक चलाया जायेगा अभियान

संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र-बोकारो की ओर से पारित आदेशों के आलोक में संदर्भित बेदखली आदेशों के तहत अनधिकृत दखलकारों को बीएसएल की ओर से लगभग एक सप्ताह पूर्व में ही सूचना दे गयी थी. कहा गया था कि अनधिकृत प्लॉट-भूमि व आवासों को खाली कराने का कार्य दो दिसंबर से शुरू होगा. बीएसएल की ओर से अभियान को शुरू करने को लेकर सिटी सेंटर व आस-पास में माइकिंग भी की गयी थी. अतिक्रमण हटाओ अभियान अगले दो दिनों तक लगातार चलाया जायेगा.

कुछ लोगों ने किया विरोध

बीएसएल प्रबंधन की ओर से कहा गया है अपने बकाया राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. सिटी सेंटर में बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण, अवैध निर्माणों व कब्जों पर बुलडोजर चला और निर्माणों को धराशायी किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण तोड़ने का विरोध भी किया. अभियान के दौरान नगर सेवा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस सेक्टर चार थाना व बीएसएल सुरक्षा विभाग के दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

अतिक्रमण हटाने को ले प्रबंधन का एक्शन प्लान तैयार

जिन मामलों में संपदा न्यायालय द्वारा पूर्व में ही बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अन्य मामलों में केस दायर कर उन्हें खाली कराया और अवैध निर्माणों को हटाया जायेगा. बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का वृहद अभियान चल रहा है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. बीएसएल क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. जमीन पर से कब्जा हटाया जा रहा है. क्वार्टर का भाड़ा व प्लॉट के रिन्यूअल की राशि सख्ती से वसूली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है