Bokaro News : लक्ष्मी मार्केट में चला बुलडोजर, तीन दुकानों को किया गया ध्वस्त
Bokaro News : बीएसएल का अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी रहा जारी, कब्जाधारियों में मचा है हड़कंप.
बोकारो, बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान-मकान, झुग्गी-झोपड़ी आदि बनाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. अभियान लक्ष्मी मार्केट सेक्टर चार में चला. बुलडोजर ने तीन दुकानों को ध्वस्त किया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि अभियान मंगलवार से शुरू हुआ था. बीएसएल के अतिक्रमण हटाओ अभियान से कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सिटी सेंटर व लक्ष्मी मार्केट के कई दुकानदार ने खुद से दुकान-मकान, झुग्गी-झोपड़ी आदि हटाना शुरू कर दिया है. बीएसएल की ओर से दुकान-मकान, झुग्गी-झोपड़ी आदि को ध्वस्त कर जमीन की घेरांबदी सीमेंट के पोल व तार से किया जा रहा है, ताकि जमीन पर दुबारा दुकान-मकान, झुग्गी-झोपड़ी आदि का निर्माण न हो सके. इस दौरान मार्केट के दुकानदारों के साथ-साथ आस-पास के दुकानदार व सेक्टरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
