Bokaro News: बीएसएल की महिला अधिकारी ने झारखंड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण

Bokaro News : शिल्पा टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन व ऑटोमेशन) सभी के लिए बनीं प्रेरणास्रोत, सड़क दुर्घटना में पैर की गंभीर चोट के बाद भी नहीं हारी हिम्मत.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 11, 2025 10:04 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की महिला अधिकारी शिल्पा टोप्पो, सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन व ऑटोमेशन) ने बोकारो में हुए झारखंड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीतकर ना केवल बोकारो स्टील प्लांट को गौरवान्वित किया है, बल्कि सभी के लिए प्रेरणास्रोत बन गयी हैं. यह उपलब्धि श्रीमती टोप्पो के असाधारण साहस व आत्मविश्वास की कहानी कहती है. पेशे से इंजीनियर शिल्पा टोप्पो को पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में कोई पूर्व अनुभव नहीं था, लेकिन मात्र एक वर्ष के भीतर उन्होंने अपनी लगन व मजबूत संकल्प से इस कठिन प्रतिस्पर्धा में कई अनुभवी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की. सड़क दुर्घटना में पैर की गंभीर चोट के बाद भी श्रीमती टोप्पो ने हिम्मत नहीं हारी व आत्मबल व परिजनों, सहकर्मियों के सहयोग व अपने गुरु देबी प्रसाद चटर्जी के मार्गदर्शन में खुद को फिर से खड़ा किया. निरंतर अभ्यास व दृढ़ संकल्प के बल पर अपनी कमजोरी को ताकत में बदलते हुए स्वर्ण पदक की राह बनायी. उल्लेखनीय है कि शिल्पा ने वर्ष 2023 में पहली बार जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. उसी वर्ष नवंबर में उनका चयन पूर्वी क्षेत्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ, परंतु चोट के कारण वे आगे नहीं बढ़ सकीं. वर्ष 2024 में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में उन्होंने 84 किलोग्राम वर्ग में अपने पहले ही प्रयास में दो कांस्य पदक जीते. इसके बाद प्रदर्शन में निखार लाते हुए इस वर्ष झारखंड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उनकी सफलता ना केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि साहस, निरंतरता और आत्मविश्वास से कोई भी चुनौती असंभव नहीं रहती. बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने शिल्पा टोप्पो को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है