Bokaro News : बीएसएल ट्रेड चेंज योजना : तय समय में करें आवेदन, नहीं तो लगेगा विलंब शुल्क
Bokaro News : व्यापार परिवर्तन करा सकते हैं प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार, गैर प्रतिबंधित व्यापार से प्रतिबंधित व्यापार में परिवर्तन की सुविधा, नयी पॉलिसी लागू
बोकारो, सेल/बोकारो इस्पात सयंत्र की ओर से व्यवसायिक प्लॉट व लाइसेंस दुकान को गैर प्रतिबंधित व्यापार से प्रतिबंधित व्यापार में परिवर्तन करने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नयी पॉलिसी लागू की गयी है. इसको लेकर बीएसएल ट्रेड चेंज योजना शुरू की गयी है. अब प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार आवेदन देकर व्यापार परिवर्तन करा सकते हैं. शनिवार को प्रबंधन की ओर से कहा गया कि गैर प्रतिबंधित से प्रतिबंधित व्यापार में परिवर्तन करने की समय सीमा निर्गत तिथि से दो माह प्रदान की गयी है. आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है. यदि निर्दिष्ट समय के भीतर आवेदन नहीं किया जाता है, तब प्लॉट व लाइसेंसी दुकान धारियों को निर्धारित शुल्क के साथ विलंब शुल्क की भी अदायी करनी होगी. इसलिये आवेदन शीघ्र करें.
इस संबंध में प्लॉट व लाइसेंस दुकानधारियों को अलग-अलग तिथियों छह, 14 व 19 फरवरी को नगर सेवा विभाग के टीए-एलआरए विभाग की ओर से नोटिस निर्गत किया गया है. व्यापार परिवर्तन के लिए जीएम (टीए-एलआरए) के कार्यालय में आवेदन देना होगा. संबंधित सूचना फरवरी में जारी की गयी थी.कार्यान्वयन के लिए तैयार की गयी है नीति
प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि प्लॉटधारकों व लाइसेंसी दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि सेल/बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से व्यापार को निबंधित व्यापार में बदलने के कार्यान्वयन के लिए एक नीति तैयार की है. सभी प्लॉट धारकों व लाइसेंस दुकानदारों को, जो अपने परिसर से प्रतिबंधित व्यापार संचालित कर रहे हैं, उन्हें जीएम (टीए-एलआरए) के कार्यालय में व्यापार परिवर्तन के लिए आवेदन करना जरूरी होगा.बिना अनुमति के प्रतिबंधित व्यापार चलाना लीज/लाइसेंस समझौते का उल्लंघन
बिना अनुमति के प्रतिबंधित व्यापार चलाना लीज/लाइसेंस समझौते का घोर उल्लंघन है. इससे बिजली-आपूर्ति बंद हो सकती है. लीज/लाइसेंस समाप्त हो सकता है. इसलिये जिस भी प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार को अपना ट्रेड चेज करवाना है, वह आवेदन देकर ट्रेड चेंज करवा लें, अन्यथा जांच होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.व्यापार में बदलाव से होंगे कई तरह के लाभ
ट्रेड चेंज (यानी व्यापार में बदलाव) से कई तरह के लाभ है. जैसे कि बेहतर अवसर, अधिक लचीलापन और ज्ञान व कौशल में वृद्धि. व्यापार में बदलाव के संभावित लाभ है. नयी संभावनाएं हैं. एक नया ट्रेड या उद्योग आपको नये अवसरों व चुनौतियों से परिचित करा सकता है, जिससे आपके करियर में नयी दिशा मिल सकती है. आप एक ऐसे ट्रेड में हैं, जो आपको पसंद नहीं है, तो यह सुनहरा अवसर है.
प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदारों में हर्ष
बोकारो के प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदार में हर्ष है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने उनकी चिर-प्रतिक्षित मांग पूरी कर दी है. प्लॉटधारक व लाइसेंसी दुकानदारों ने इसकी सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
