Bokaro News : बीएसएल : हादसे में झुलसे तीसरे मजदूर की भी मौत

Bokaro News : बीएसएल प्रबंधन बोला : दिवंगत श्रमिक के परिवार के सदस्य को बीएसएल में नियोजन का ऑफर लेटर दिया जायेगा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 23, 2025 11:10 PM

बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट में 28 सितंबर की घटना में झुलसे मजदूर प्रवीर कुमार महली की इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गयी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था. बीएसएल प्रबंधन ने कहा कि दिवंगत श्रमिक के परिवार के सदस्य को बीएसएल में नियोजन का ऑफर लेटर दिया जायेगा. बता दें कि 28 को हुए हादसे में हॉट मेटल की चपेट तीन मजदूर आ गये थे. रोप टूटने से लेडल अनियंत्रित होने से हॉट मेटल जमीन पर गिरा था. तीन अक्तूबर को बृजेश व सात को ओम प्रकाश की मौत हुई थी.

जानलेवा हमले का मामला दर्ज

पेटरवार, पेटरवार थाना अंतर्गत ग्राम पतकी टोला चिनिया गढ़ा निवासी सह झामुमो किसान मोर्चा के बोकारो जिला सचिव कोलेश्वर मांझी ने गुरुवार को एक मामला दर्ज कराया. इसी थाना क्षेत्र के ग्राम ओरदाना टोला चीनी के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाया. श्री मांझी ने कहा है कि अपनी जमीन के घर-प्रांगण में 29 सितंबर 2025 को शौचालय बना रहा था. इसी दौरान अपराह्न करीब चार बजे इसी थाना क्षेत्र के ओरदाना ग्राम टोला चीनी निवासी गोपीनाथ मांझी, मधुसूदन मांझी एवं राजकुमार हेंब्रम ने आकर अचानक लाठी से हमला कर दिया. इससे अंदरूनी चोट आयी. कहा है कि यह हमला जान लेने की मंशा से की गयी. इससे मानसिक व शारीरिक रूप से काफी परेशान हूं. जान का खतरा बना हुआ है. इस मामले को लेकर समझौता का कई बार प्रयास किया गया. अंततः गुरुवार को पेटरवार थाना में बीएनएसएस धारा 126 के तहत अप्राथमिकी का मामला दर्ज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है