Bokaro News: बीएसएल की टीम ने जीता डायरेक्टर पर्सनल रणनीति कप
Bokaro News: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआइएमए) नयी दिल्ली की ओर से आयोजित “रण नीति” डायरेक्टर पर्सनल कप बिजनेस सिमुलेशन प्रतियोगिता में लगातार तीन वर्षों तक प्रतिष्ठित कप जीतकर बोकारो स्टील प्लांट ने अपनी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है.
गेम्स का ग्रैंड फिनाले एमटीआई रांची में आयोजित किया गया. वर्ष 2025 के ग्रैंड फिनाले में बोकारो स्टील प्लांट से उप महाप्रबंधक (एचएसएम) राहुल सिंह, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) राहुल रंजन पांडा और वरीय प्रबंधक (सीटीएस) मो. ओवैस अहमद की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया. उल्लेखनीय है कि प्लांट-स्तरीय प्रतियोगिता के लेवल -1 में कुल 152 टीमों के बीच कड़े मुकाबले के पश्चात विभिन्न सेल प्लांट इकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे 22 टीम सेमी फाइनल में पहुंचीं. उनमें से 12 उत्कृष्ट टीम एमटीआइ रांची में आयोजित ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं. विजेताओं को सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया. बोकारो इस्पात संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर उप महाप्रबंधक (एचएसएम) राहुल सिंह, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) राहुल रंजन पांडा और वरीय प्रबंधक (सीटीएस) मो. ओवैस अहमद की टीम को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
