Bokaro News : 1793 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन के साथ तीसरे स्थान पर रहा बीएसएल

Bokaro News : सेल प्रबंधन ने जारी किया नवंबर का कैश कलेक्शन, 2854 करोड़ रुपये के साथ भिलाई प्रथम, बीएसएल ने नवंबर माह में दर्ज किया था शानदार प्रदर्शन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 4, 2025 11:43 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट नवंबर में 1793 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन के साथ तीसरे स्थान पर रहा. सेल प्रबंधन ने गुरुवार को नवंबर का कैश कलेक्शन जारी किया. इसमें 2854 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन के साथ भिलाई पहले व 1852 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन के साथ राउरकेला दूसरे स्थान पर रहा. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल ने नवंबर में शानदार प्रदर्शन दर्ज किया था. बीएसएल ने उत्पादन, गुणवत्ता व दक्षता में कई नये कीर्तिमान स्थापित किये थे. अब तक का सर्वश्रेष्ठ नवंबर माह का प्रदर्शन दर्ज किया था.

2.5 सिंटर मशीन से 5.27 लाख टन किया उत्पादन

30 नवंबर को सिंटर प्लांट की 2.5 सिंटर मशीन ने 19,514 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया, जो पूर्व के 19,359 टन के सर्वोच्च स्तर से बेहतर रहा. इसी क्रम में 26 नवंबर को ग्रैन्युलेटेड स्लैग उत्पादन भी बढ़कर 6,850 टन के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मासिक प्रदर्शन के स्तर पर भी बीएसएल ने मजबूत प्रगति दर्ज करते हुए 2.5 सिंटर मशीन से 5.27 लाख टन उत्पादन हासिल किया. वहीं, कोल केमिकल्स की बिक्री अक्टूबर 2025 के 85.7 करोड़ रुपये की तुलना में नवंबर माह में 106.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन

नवंबर में डाउनस्ट्रीम इकाइयों में भी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली. सीआर सेलेबल उत्पादन बढ़कर 1.21 लाख टन रहा, जो पिछले वर्ष के 1.13 लाख टन की तुलना में बेहतर है. सेलेबल स्टील डिस्पैच 3.55 लाख टन तक पहुंचा. नवंबर माह में टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में भी निरंतर सुधार दर्ज करते हुए ऊर्जा खपत घटकर 6.392 Gcal/tcs रहा, जो संयंत्र की बढ़ती परिचालन दक्षता का संकेत है. नवंबर 2025 के परिणाम बीएसएल की सतत प्रगति, तकनीकी श्रेष्ठता व मजबूत टीम भावना को परिलक्षित करते हैं.

सेल : नवंबर माह का कैश कलेक्शन

भिलाई : 2854, राउरकेला : 1852, बोकारो : 1793, बर्नपुर :1167, दुर्गापुर : 883, नगरनार : 495सलेम : 192, एलॉय : 70, भद्रावति : 26

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है