Bokaro News : बीएसएल : गुणवत्ता माह के रूप में मना नवंबर, हुईं प्रतियोगिताएं

Bokaro News : संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गुणवत्ता के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए बिजनेस एक्सीलेंस विभाग के तत्वावधान में हुए आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 2, 2025 10:16 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर (2025) को गुणवत्ता माह के रूप में मनाया गया. संगठन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गुणवत्ता के महत्व को सुदृढ़ करने के लिए बिजनेस एक्सीलेंस (बीई) विभाग के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम ‘गुणवत्ता : कुछ अलग सोचें’ पर आधारित प्रतियोगिताओं में कर्मियों ने भाग लिया. गुणवत्ता से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन मानव संसाधन विकास के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मिनी ऑडिटोरियम में हुआ. 26 नवंबर को तत्काल अनुच्छेद लेखन (हिंदी व अंग्रेजी) प्रतियोगिता हुई. इसमें 19 प्रतिभागियों ने विचार व्यक्त किये. वक्तृत्व कला (हिंदी एवं अंग्रेजी) प्रतियोगिता हुई, जिसमें 15 प्रतिभागियों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति दी. गुणवत्ता माह की थीम पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता (हिंदी एवं अंग्रेजी) का भी आयोजन किया गया. इन व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के बाद 28 को गुणवत्ता क्विज हुआ. क्विज में विभिन्न विभागों से 20 टीमों (प्रत्येक में दो सदस्य) ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया. क्विज मास्टर्स की भूमिका महाप्रबंधक अनुपमा तिवारी व वरीय प्रबंधक सागरिका साहू ने निभाई. प्रतियोगिताओं का आयोजन व समन्वय बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की टीम द्वारा किया गया, जिसमें अनुपमा तिवारी, वरीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सिलेंस) डी चक्रवर्ती, सागरिका साहू व अबू नसर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बीएसएल की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. यह पहल कर्मचारियों को नवीन समाधानों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है, जिससे संगठन को विश्व स्तरीय गुणवत्ता के मानकों को प्राप्त करने और बनाए रखने में सहायता मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है