Bokaro News : बीएसएल को 10 मिलियन टन का प्लांट बनाने के लिए 14 घंटे पानी में रहे बोकारो विकास फोरम के अध्यक्ष

Bokaro News : कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिया समर्थन, कहा : प्लांट का मॉर्डनाइजेशन व विस्तारित जरूरी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 28, 2025 10:12 PM

बोकारो, बोकारो विकास फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बोकारो में 10 मिलियन टन प्लांट और शहर के चहुंमुखी विकास के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार की सुबह तक सेक्टर-03 टू-टैंक गार्डन तालाब में 14 घंटे जल में खड़े रहकर भगवान सूर्य और छठी मैया की आराधना की. वहीं, रात्रि 11:30 बजे कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पहुंचकर अपना नैतिक समर्थन दिया. श्री ठाकुर ने कहा कि बीएसएल देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल की देन है, जिनके कारण पूरे देश से लोग आकर इस प्लांट में अपना योगदान दे रहे हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि आज प्लांट की जर्जर स्थिति हुई है. जिसके कारण आए दिन घटनाएं घटती रहती है. अगर इस प्लांट का मॉर्डनाइजेशन व विस्तारित कारण नहीं होगा, तो आने वाले पांच वर्षों में बोकारो इस्पात शहर खत्म हो जायेगा. अनिल सिंह ने कहा कि बोकारो 10 मिलियन टन प्लांट हो, ताकि यहां के युवा व विस्थापितों को रोजगार अधिक से अधिक मिल सके. इस दौरान मोहम्मद जागीर, मोहम्मद फिरोज, शशिभूषण विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, रास नारायण सिंह, धनंजय सिंह, मितेश कुमार, करण, राकेश राय, प्रेम राय, अखिलेश यादव, रवींद्र विश्वकर्मा, राजीव कुमार, संजय राय, टिंकू, जितेंद्र, जलेश्वर साह, डॉ अशोक, बैजनाथ प्रसाद, नितेश मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है