Bokaro News : बीएसएल : गुणवत्ता व दक्षता में कई कीर्तिमान स्थापित, नवंबर माह का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट ने सभी प्रमुख आयामों में उल्लेखनीय व ऐतिहासिक उपलब्धियां की दर्ज, प्लांट की सतत प्रगति, तकनीकी श्रेष्ठता और मजबूत टीम भावना को परिलक्षित करते हैं परिणाम.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 2, 2025 11:18 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने नवंबर 2025 में उत्पादन, गुणवत्ता व परिचालन दक्षता के लगभग सभी प्रमुख आयामों में उल्लेखनीय व ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ नवंबर माह का प्रदर्शन दर्ज किया. बीएसएल अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक (ऑपरेशंस) अनूप कुमार दत्त के नेतृत्व में संयंत्र ने उत्पादन, प्रक्रिया स्थिरता व विक्रय से जुड़े कई अहम संकेतकों पर नए उच्चतम स्तर प्राप्त किये. दैनिक उत्पादन में बीएसएल ने प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की.

सिंटर प्लांट की 2.5 मशीन ने 19,514 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया

30 नवंबर को सिंटर प्लांट की 2.5 मशीन ने 19,514 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया, जो पूर्व के 19,359 टन के सर्वोच्च स्तर से बेहतर रहा. 26 नवंबर को ग्रैन्युलेटेड स्लैग उत्पादन भी बढ़कर 6,850 टन के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मासिक प्रदर्शन के स्तर पर भी बीएसएल ने मजबूत प्रगति दर्ज करते हुए 2.5 सिंटर मशीन से 5.27 लाख टन उत्पादन हासिल किया. कोल केमिकल्स की बिक्री अक्टूबर 2025 के 85.7 करोड़ रुपये की तुलना में नवंबर में 106.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक उल्लेखनीय वृद्धि है.

सीआर सेलेबल उत्पादन 1.21 लाख टन, सेलेबल स्टील डिस्पैच 3.55 लाख टन

डाउनस्ट्रीम इकाइयों में भी सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली. सीआर सेलेबल उत्पादन बढ़कर 1.21 लाख टन रहा, जो पिछले वर्ष के 1.13 लाख टन की तुलना में बेहतर है. सेलेबल स्टील डिस्पैच 3.55 लाख टन तक पहुंचा. नवंबर माह में टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स में भी निरंतर सुधार दर्ज करते हुए ऊर्जा खपत घटकर 6.392 Gcal/tcs रहा, जो संयंत्र की बढ़ती परिचालन दक्षता का संकेत है. नवंबर 2025 के परिणाम बोकारो स्टील प्लांट की सतत प्रगति, तकनीकी श्रेष्ठता और मजबूत टीम भावना को परिलक्षित करते हैं.

ऑटोमोटिव ग्रेड ISC550LA का उत्पादन, एसएमएस-II में एक टंडिश से 35 हिट्स

नवंबर माह में दो महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धियां भी दर्ज की गईं. बीएसएल ने पहली बार सफलतापूर्वक उच्चतन्यता वाले ऑटोमोटिव ग्रेड ISC550LA का उत्पादन किया, जो गुणवत्ता और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. वहीं दूसरी ओर, एसएमएस-II में एक ही टंडिश से 35 हिट्स की कास्टिंग का नया रिकॉर्ड भी बना, जो ताप प्रबंधन, प्रक्रिया दक्षता व तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट उदाहरण है. आने वाले महीनों में भी बीएसएल इसी गति को बनाए रखते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है