Bokaro News : बीएसएल प्रबंधन ने टू-टैंक गार्डन को धरना स्थल के रूप में किया चिन्हित
Bokaro News : अनुमंडल पदाधिकारी, चास प्रांजल ने एक आदेश जारी कर धरना-प्रदर्शन स्थल की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया.
बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) प्रबंधन की ओर से विभिन्न संगठनों व संघों द्वारा किये जानेवाले धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों के लिए एक निश्चित जगह टू-टैंक गार्डन को धरना स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है. इस बाबत शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी, चास प्रांजल ढांडा ने भी एक आदेश निर्गत करते हुए इस धरना प्रदर्शन स्थल की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि बीएसएल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी है कि टाउनशिप सर्विस स्टेशन, गरगा डैम, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व ऐसे ही अन्य स्थल के आसपास के क्षेत्र संरक्षित स्थान घोषित हैं. ऐसे में सार्वजनिक सुरक्षा व विभिन्न संगठनों तथा संघों के प्रदर्शनकारियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीएसएल प्रबंधन की ओर से टू-टैंक गार्डन को धरना प्रदर्शन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
