Bokaro News : बीएसएल : हस्तशिल्प उत्पादों को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

Bokaro News : सीएसआर की पहल : परिधीय गांवों की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए इएसएएफ फाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 5, 2025 11:14 PM

बोकारो, हस्तशिल्प उत्पादों के निर्माण में बीएसएल के सीएसआर के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बोकारो स्टील प्लांट के परिधीय गांवों की महिलाओं को आय और आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेल-बीएसएल के सीएसआर विभाग व इएसएएफ फाउंडेशन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है. इससे हस्तशिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिलेगी. साथ ही परिधीय गांवों की महिलाओं के आजीविका संवर्धन व सशक्तीकरण को बल मिलेगा. एमओयू दिसंबर 2022 में हस्ताक्षरित पहले एमओयू की अगली कड़ी है. इसके तहत स्थानीय महिलाओं को बांस, जूट व जलकुंभी का उपयोग करके हस्तशिल्प बनाने का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है. नये एमओयू में आजीविका संवर्धन, ब्रांडिंग और विपणन के माध्यम से आय सृजन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इसमें युक्ता ब्रांड के तहत निर्मित इन उत्पादों की बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनेगा. इस बीच इन उत्पादों की मार्केटिंग ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से भी की जायेगी. हस्ताक्षर कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सीएसआर) पीपी चक्रवर्ती, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) ऋचा कुणाल, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) प्रवीण कुमार व इएसएएफ फाउंडेशन की ओर से मुख्य प्रबंधक जोएल वर्गीस चेरियन, सलाहकार अजीथसेन सेलवदास, परियोजना अधिकारी गुलाम मोहिउद्दीन व बीएसएल-सीएसआर के अधिकारी उपस्थित थे. –

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है