Bokaro News : बीएसएल : कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए आठ कर्मी पुरस्कृत

Bokaro News : वर्ष 2025 के सितंबर माह के लिए बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ द मंथ अवॉर्ड का आयोजन, चुनौतीपूर्ण काम को करने के समय ध्यान रखें की सुरक्षा सर्वोपरि है : राजश्री बनर्जी

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 30, 2025 11:33 PM

बोकारो, मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में 2025 के सितंबर माह के लिए बोकारो स्टील प्लांट के बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ द मंथ अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अंजनी कुमार शरण मुख्य रूप से मौजूद थे. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने कहा : प्रत्येक चुनौतिपूर्ण काम को करने के समय यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि सुरक्षा सर्वोपरि है.

विकास की गति को बनायें रखें : प्रिय रंजन

अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन ने कहा कि इस सफलता में कर्मियों के साथ उनके परिवार का भी काफी योगदान है. कर्मियों को अपने दैनिक कार्यों के अलावा नित नयी चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान खोजना चाहिए. जुनून के साथ काम काम करते हुए विकास की गति को बनाये रखना चाहिए.

ये किये गये पुरस्कृत

आरएमपी विभाग के नरेंद्र कुमार, ब्लास्ट फर्नेस के सपन कुमार, एसएमएस-II एंड सीसीएस के संगम कुमार, हॉट स्ट्रिप मिल के शैलेंद्र सिंह गंगवार, सीआरएम-I एंड II के मुक्तेश्वर रजक, सीईडी के कुमार अनुपम, हैवी मेंटेनन्स-मैकेनिकल के राजेश चौधरी व सीएसआर विभाग के संतोष कुमार के साथ आठ कर्मियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया. संचालन मानव संसाधन विभाग के सहायक प्रबंधक प्रगति व धन्यवाद ज्ञापन सिबिल सिंह, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया. संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष सहित मानव संसाधन के वरीय अधिकारी व पुरस्कार प्राप्त करने वाले कार्मिक व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है