Bokaro News : बीएसएल के ठेका श्रमिकों को मिले इएसआइसी की मेडिकल सुविधा

Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट के सीओ एंड सीसी विभाग में कैंटीन नंबर 1 के रेस्ट रूम में हुई भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न मांगों पर की गयी चर्चा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 28, 2025 11:22 PM

बोकारो, भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट के सीओ एंड सीसी विभाग में कैंटीन नंबर 1 के रेस्ट रूम में की गयी. अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने की. शाखा अध्यक्ष अमीर परवेज ने मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया. संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने सेल प्रबंधन से मांग की कि सभी ठेका श्रमिकों को जिनकी मासिक आय 30000 रुपये तक है, उनको इएसआइसी की मेडिकल सुविधा दी जाये.

इसके साथ ही संघ ने अन्य मांग की है. इसमें पेंशन को सरल बनाया जाये, ठेका श्रमिकों को भी कार्य अवधि में तबीयत खराब होने पर ओएचएस और बीजीएच में इलाज किया जाये, मृत्यु होने पर सेल कर्मचारियों के तरह ठेका श्रमिकों के आश्रित को बीएसएल में नियोजन दिया जाये. कार्यकारी महामंत्री सुरेंद्र महतो व असंगठित क्षेत्र के सचिव प्रेम चंद झा ने विचार व्यक्त किये.

ये थे मौजूद

मौके पर कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद पाल, राजेंद्र महतो, राजेश कुमार रजवार, संतोष टाइगर, अशोक सिंह, किशोरी राउत, आशीष कुमार सिन्हा, सहदेव कुमार, नुनु लाल टुडू, आनद कुमार, अजित कुमार, हेमंत कुमार, आरएस शर्मा, संजय शर्मा, दिलीप नपित, जे नपित, गिरधारी महतो, बासुदेव ठाकुर, जेपी यादव, मोहम्मद नौसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है