Bokaro News : बीएसएल : दुर्घटना में ठेका मजदूर का हाथ कटा, कोलकाता रेफर
Bokaro News : पश्चिम बंगाल निवासी देवाशीष रॉय का बायां हाथ कलाई के पास से कटा, दायें हाथ की अंगुली भी जख्मी, लगातार हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश.
बाेकारो, बोकारो स्टील प्लांट में गुरुवार की सुबह एक दुर्घटना में ठेका मजदूर देबाशीष रॉय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले बीजीएच ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए अपोलो कोलकाता रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल निवासी 45 वर्षीय देबाशीष रॉय बीएसएल में अनस्किल्ड ठेका मजदूर हैं.
बताया जाता है कि घटना के वक्त वह एचएन रिफ्रैक्ट्री वर्क्स कंपनी के अधीन ब्लास्ट फर्नेस के ऑपरेशन एरिया में काम कर रहे थे. सुबह छह: बजे शिफ्ट चेंज होनी थी. काम जल्द पूरा करने की कोशिश में देबाशीष ने मडगन में मिट्टी दूर से फेंककर भरने की जगह हाथ से भरना शुरू कर दिया. इसी बीच मशीन चालू हो गयी. इससे देबाशीष का बायां हाथ कलाई के पास से कट गया और दायें हाथ की अंगुलियां भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उन्हें तत्काल बीजीएच ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए अपोलो कोलकाता रेफर कर दिया गया.हादसों पर प्रबंधन सख्त
हाल के बढ़ रहे हादसों को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. सनद रहे लगातार छोटी-बड़ी चूक की वजह से हादसे हो रहे हैं. गुरुवार की घटना पर प्रबंधन चिंतित है. भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसके लिए कड़े निर्देश उच्चाधिकारियों को दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
