Bokaro News: बीएसएल : एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन

Bokaro News: इस्पात कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य प्रबंधन व स्वस्थ जीवनशैली के बारे में बताया गया. वित्तीय प्रबंधन व आवास प्रतिधारण नीति के बारे में जानकारी दी गयी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 11, 2025 10:09 PM

बोकारो, बीएसएल एचआरडी में मंगलवार को एक नये सफर की शुरुआत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वरीय प्रबंधक कल्पना ने आगंतुकों का स्वागत किया. उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अनुपम शी ने वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. नगर प्रशासन विभाग के कनीय प्रबंधक प्रणव कुमार विद्रोही ने आवास प्रतिधारण नीति के बारे में जानकारी साझा की. डॉ जया लक्ष्मी ने इस्पात कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद स्वास्थ्य प्रबंधन व स्वस्थ जीवनशैली के बारे में बताया. बंधन बैंक लिमिटेड के ब्रांच हेड सौरभ कुमार सिन्हा, अनीश कुमार व सत्य प्रकाश ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए धन निवेश के विकल्पों व बैंकिंग सुविधाओं के बारे में सुझाव दिया. नेहा सिंह ने एनपीएस एग्जिट प्रक्रिया से संबंधित जानकारी साझा की. अनीता झा ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है