Bokaro News : कैडेट व जूनियर राज्य जूडो प्रतियोगिता में बोकारो का शानदार प्रदर्शन

Bokaro News : उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज केदला (रांची) में हुई थी दो दिवसीय प्रतियोगिता, बोकारो के विद्यार्थियाें ने जीते कई पदक.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 22, 2025 9:59 PM

बोकारो, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज केदला (रांची) में आयोजित दो दिवसीय (20 व 21 दिसंबर) झारखंड राज्य कैडेट व जूनियर जूडो प्रतियोगिता में बोकारो के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सोमवार को बोकारो जूडो संघ के सचिव राजीव सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने कैडेट वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ स्वर्ण, आठ रजत व नौ कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया. सभी स्वर्ण पदक खिलाड़ी कैडेट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जूनियर खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, नौ रजत व 10 कांस्य पदक जीत कर पहला स्थान प्राप्त किया. सभी स्वर्ण पदक खिलाड़ी कोलकाता में जनवरी में होने वाले जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बोकारो जूडो संघ के अध्यक्ष विनय आनंद, झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी व सचिव परीक्षित तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी.

जीजीपीएस के खिलाड़ियों ने 19 पदक जीते

बोकारो, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज रांची में हुई प्रतियोगिता में जीजीपीएस बोकारो की जूडो टीम ने 19 पदक अपने नाम किये. इनमें पांच स्वर्ण, तीन रजत व 11 कांस्य पदक शामिल है. राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करनेवालों में स्कूल के पांच खिलाड़ी शामिल है. जयंश्री, दीपशिखा, अनुष्का, आकृति, शिवम ने स्वर्ण, आयुष शर्मा, प्रीति, सुनीधि ने रजत व आदित्य, अमन, आर्यन गुप्ता, आर्यन कुमार, जतिन, नैन्सी, पलक, सुशेन, भूप्रीत, श्रेया ने कांस्य पदक जीता है. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा : यह विजय केवल एक पदक यात्रा नहीं, बल्कि दृष्टि, समर्पण और अटूट संकल्प की विजय है. विद्यालय प्रबंधन समिति के तरसेम सिंह (अध्यक्ष, जीजीइएस) व एसपी सिंह (सचिव, जीजीइएस) ने विद्यार्थियों को बधाई दी. कोच चिन्मय के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है