Bokaro News : बोकारो को सिंदरी, बरौनी व बाघमारा नहीं बनने दिया जायेगा : संघ

Bokaro News : मजदूर बोकारो इस्पात संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाये आरोप

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 8, 2025 11:22 PM

बोकारो, मजदूर बोकारो इस्पात संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ने शुक्रवार को बीएसएल मेन गेट के निकट स्थित सहभागिता उद्यान में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि जब प्लांट बचेगा, तभी बोकारो बचेगा और तभी देश बचेगा. भारतीय जनता पार्टी व उनके नेताओं की मनसा रही है कि हर एक सरकारी संपत्ति को बेच दिया जाये. इसमें भाजपा नेता लगे हुए हैं. धनबाद के सांसद भी इससे अछूते नहीं है. लेकिन, बोकारो को सिंदरी, बरौनी व बाघमारा नहीं बनने दिया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि बोकारो की पावन धरती पर खूनी जंग नहीं होगा. कहा एक तरफ सांसद जनता को गुमराह करने के लिए स्टील मंत्री को ज्ञापन देते हैं कि प्लांट की उत्पादन क्षमता 50 मिलियन टन करें. दूसरी तरफ, उन्हीं के पार्टी के नेता व सांसद प्रतिनिधि बोकारो के विस्थापितों को उनके गांव-गांव जाकर भड़काने का काम कर रहे हैं कि सेल से जमीन वापस लो. कहा कि बीएसएल गोद लिए हुए गांव तो छोड़ दें…शहर के सारे स्कूल और अस्पताल को बंद हो गये. किसी सांसद-विधायक ने एक शब्द भी नहीं बोला. प्रेस वार्ता में धन्नंजय सिंह, राज कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, विजय कुमार, पिंटू बरनवाल, मुन्ना कुमार, टिंकू साव, पवन कुमार, हर्ष कुमार, शिव कुमार जायसवाल, राम कुमार झा, मीरजाफर हुसैन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है