Bokaro News : गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजी बोकारो इस्पात नगरी

Bokaro News : बोकारो-चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश चतुर्थी की धूम, पूजा समितियों ने प्रतिमाएं स्थापित कर शुरू की पूजा-अर्चना.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | August 27, 2025 11:37 PM

बोकारो, बोकारो-चास समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को श्रद्धा व विश्वास के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ. घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया… का जयकारा लगा रहे थे. विभिन्न प्रतिमा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगने लगी थी. बोकारो इस्पात नगरी में सिटी सेंटर सेक्टर चार हर्षवर्द्धन प्लाजा गणेश मंडली का पूजा पंडाल व प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रहा. मजदूर मैदान सेक्टर चार, सेक्टर दो बी गणेश मंदिर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, सेक्टर तीन सहित अन्य स्थानों में पूजा-अर्चना के लिए भक्त उमड़ पड़े और भगवान गणेश को लड्डू और मोदक चढ़ाकर कर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की.

कई पूजा-पंडालों में झूला सहित मीना बाजार भी लगा

मंदिरों, घरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित भगवान गणेश की मूर्तियों की विधि-विधान पूर्वक-अर्चना की गयी. श्रद्धालु प्रथम पूज्य के दर्शन करने के लिए आतुर नजर आये. भक्तिपूर्ण माहौल में 10 दिनों तक गणपति बप्पा मोरया, देवा व देवा गणपति देवा आदि गूंजेगा. कई पूजा पंडालों के पास मेला लगा हुआ है. सेक्टर-02 बी सहित कई पूजा-पंडालों में छोटा-बड़ा झूला सहित मीना बाजार भी सजा है. श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि गणपति की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करना विशेष फलदायी होता है. भगवान भक्त की सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं. गणपति के जयकारों के बीच भक्तों का उत्साह देखते ही बना.

चास पुराना बाजार तुलसी बांध में पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव शुरू

चास, चास नगर निगम के पुराना बाजार स्थित तुलसी बांध परिसर में श्री श्री गणपति ग्रुप की ओर से पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है. बुधवार को पूजा-अर्चना कर महोत्सव की शुरुआत की गयी. भाजपा चास नगर उत्तरी मंडल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि सह पूजा समिति के संरक्षक अमर स्वर्णकार ने पंडाल का उद्घाटन किया. संरक्षक श्री स्वर्णकार ने कहा कि प्रत्येक शाम महाआरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा. 29 को खीर व 30 को हजारों श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया जायेगा. एक सितंबर को गाजे बाजे के साथ गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के सदस्य शंकर पाल दीपक रजक, नव बराट, चंडी दत्ता, गोपी स्वर्णकार, कृष्णा स्वर्णकार, सूरज मोदक, साहेब स्वर्णकार, राजू, जगन्नाथ, शंभू, दया, गौतम, शंकर, भीम पासवान शिवम, भोला, राहुल, मदन, रोहित, सुजीत, सूरज, कार्तिक सहित अन्य सदस्य लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है