Bokaro News : बोकारो की राजनीति दादा के नाम के बिना अधूरी : श्वेता सिंह

Bokaro News : सेक्टर तीन में मनायी गयी पूर्व मंत्री समरेश सिंह की तीसरी पुण्यतिथि, विभिन्न दलों के नेता, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि समेत विभिन्न संगठन के लोगों ने दादा को श्रद्धांजलि दी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | December 1, 2025 10:29 PM

बोकारो, झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह की तीसरी पुण्यतिथि सोमवार को जगह-जगह मनायी गयी. सेक्टर तीन में मनायी गयी पुण्यतिथि में विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि समरेश सिंह (दादा) बोकारो की राजनीति का स्वर्णिम अध्याय हैं. इनके बिना बोकारो की राजनीतिक चर्चा अधूरी है. बोकारो की राजनीति का इतिहास जब-जब लिखा जायेगा, वहां दादा का नाम स्वत: सामने आयेगा. विधायक ने कहा कि साढ़े चार दशक तक बोकारो की सियासत दादा के इर्द-गिर्द घूमती रही. दादा राजनीति में सिर्फ जीते नहीं, लड़े, बोले व खड़े रहे. वह निर्भीक नेता थे. वह अपने समर्थकों के लिए ढाल की तरह खड़े रहते थे. उनकी लोकप्रियता दल से नहीं, व्यक्तित्व से पैदा हुई थी. विभिन्न दलों के नेता, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि समेत विभिन्न संगठन के लोगों ने दादा को श्रद्धांजलि दी. मौके पर चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, बीडी मिश्रा, बीसी झा, मंटू यादव, बीके चौधरी, बीडी सिंह, मृत्युंजय शर्मा, जवाहर लाल माहथा, मनीष कुमार सिंह, पवन झा, विश्वजीत सिंह, कुंज बिहारी पाठक, रंजीत रॉय, मानिक रॉय, अशक मिश्रा, ललन सिंह, विनायक चौबे, सौरव, शक्ति पद महथा, अरुण सिंह, सज्जन अग्रवाल, आरडी उपाध्याय, एलके सिंह, आरएन मिश्रा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है