Bokaro News : मनरेगा में राज्य के पांच उत्कृष्ट जिलों में बोकारो शामिल, मिला सम्मान

Bokaro News :रांची में मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल से जिले के नोडल पदाधिकारी ने प्राप्त किया सम्मान

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 25, 2025 11:14 PM

बोकारो, बोकारो के लिए मंगलवार का दिन विशेष बना. उपायुक्त विजया जाधव के नेतृत्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के सभी मानकों में बेहतर कार्य करने के लिए बोकारो राज्य के पांच उत्कृष्ट जिलों में शामिल किया गया. रांची में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने जिले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने जिला को आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की बात कही.

सभी मानकों में बेहतर करने वाले टॉप फाइव जिलों को चिह्नित कर किया गया सम्मानित

बोकारो जिला की ओर से मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे ने सम्मान प्राप्त किया. बताते चलें कि रांची में मनरेगा आयुक्त की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत सूबे के सभी जिलों में कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. इस क्रम में सभी मानकों में बेहतर करने वाले टॉप फाइव जिलों को चिह्नित कर सम्मानित किया गया. टॉप फाइव जिलों में बोकारो, पाकुड़, रामगढ़, खूंटी व रांची शामिल हैं.

लाभुकों के राशन कार्ड का जल्द करें केवाइसी : बीडीओ

जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई. मुख्य रूप से मौजूद बीडीओ सीमा कुमारी ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को लाभुकों के राशन कार्ड का केवाइसी करने एवं 15 अप्रैल तक लाभुकों के बीच राशन का वितरण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. जल्द से जल्द इ-केवाइसी शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे सरकार द्वारा आवंटित सभी प्रकार के खाद्यान्न का समयबद्ध वितरण करें. लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि किसी जविप्र दुकानदार के खिलाफ वितरण में कोई लापरवाही या अनियमितता पायी गयी, तो कड़ी कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है