Bokaro News : बोकारो जिला बालक व बालिका सब जूनियर कबड्डी टीम घोषित

Bokaro News : एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में 22 से 24 अक्तूबर तक आयोजित होगी तीन दिवसीय 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 21, 2025 10:11 PM

बोकारो, 22 से 24 अक्तूबर तक एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार में होने वाले तीन दिवसीय 13वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बोकारो जिला बालक व बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है. यह जानकारी मंगलवार को बोकारो जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने दी. वहीं, संघ के सचिव मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बालक टीम में कप्तान की जिम्मेवारी आशीष कुमार को सौंपी गयी है. जबकि बालिका टीम की कप्तान सलोनी राज होंगी. बालक टीम में आशीष कुमार (कप्तान), नागेश्वर राम बेदिया, रुद्र कुमार महतो, गुलशन कुमार महथा, इशांत कुमार महतो, चिरंजीत कुमार, रविकांत महतो, रोहित कुमार सिंह, अक्षत राज, आदित्य कुमार महतो, सन्नी कुमार, पीयूष महतो, अंकुर कुमार सिंह, रौनक कुमार, टीम मैनेजर सुमंत कुमार व टीम कोच अंगद कुमार शामिल हैं. बालिका टीम में सलोनी राज (कप्तान), स्नेहा मेहता, दिया कुमारी, नंदनी कुमारी, सलोनी राणा, ईशा कुमारी, अंकिता कुमारी, अंजना कमारी, निकिता कुमारी, रानी कुमारी, आशा कुमारी, रितिका कुमारी, तमन्ना कुमारी, रिया कुमारी, टीम मैनेजर ममता कुमारी व टीम कोच पल्लवी कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है