Bokaro News : आठ दिनों से लापता वृद्ध का शव पेड़ से लटका मिला

Bokaro News : बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत झलबड़दा गांव के डुंगरीटांड़ जंगल में मिला शव, मृतक के पुत्र ने दर्ज कराया था सनहा.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 29, 2025 11:16 PM

चंदनकियारी, बरमसिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत झलबड़दा गांव के डुंगरीटांड़ जंगल में शनिवार की देर शाम एक वृद्ध का शव पेड़ से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार जंगल के बगल में स्थित खेत में धान काट रहे मजदूरों को दुर्गंध आयी, तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी.

ग्रामीणों ने बरमसिया पुलिस को सूचना दी. पदाधिकारी महेंद्र कुमार राणा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार वृद्ध झलबड़दा गांव निवासी अनादि भूषण झा (75 वर्ष) हैं, जो 21 नवंबर से लापता थे. मृतक के पुत्र मिथिलेश झा ने बरमसिया ओपी में लापता का सनहा दर्ज कराया था. सूचना के बाद परिजन पहुंचे व शव की पहचान की. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस के समक्ष बयान नही दिया था. पुलिस के मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने देखा कि किसी व्यक्ति का शव सड़े गले हालत में लटका हुआ था.

फरार आरोपित गिरफ्तार

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में तीन माह से फरार नामजद शाहिद अफरीदी को शुक्रवार की रात ओडिशा के लाखनपुर थाना क्षेत्र स्थित कोल माइंस एरिया से कसमार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को तेनुघाट जेल भेज दिया. गोला थाना क्षेत्र के जांगी निवासी शाहिद अफरीदी पर कसमार थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप है. पीड़िता के बयान पर छह सितंबर को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आरोपित फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है