Bokaro News : बिहार में एनडीए की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

Bokaro News : चास धर्मशाला मोड़ में आतिशबाजी व मिठाई बांटी गयी. बोले जिलाध्यक्ष बिहार विधानसभा चुनाव की जीत तो झांकी है, पश्चिम बंगाल अभी बाकी है.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 14, 2025 9:50 PM

चास, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने पर शुक्रवार को भाजपा बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में चास धर्मशाला मोड़ में आतिशबाजी व मिठाई बांट कर जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि यह बिहार की आम जनता की जीत है. कांग्रेस आरजेडी गठबंधन के नेताओं का झूठे आरोपों को बिहार की जनता ने नकार दिया. कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की जीत, तो झांकी है पश्चिम बंगाल अभी बाकी है. सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय ने कहा कि यह हम सभी कार्यकर्ता के लिए विशाल जीत है, दोहरे शतक से एनडीए ने बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल की. जनता ने झूठ को नकारते हुए विकास व सुशासन को चुना. भविष्य में भारत कांग्रेस मुक्त देश बनेगा. मौके पर भाजपा नेता सुभाष महतो, सांसद प्रतिनिधि मंटू राय, अमर स्वर्णकार, विक्की राय, भानु प्रताप सिंह, विकास माहथा, महाराज सिंह, अभिषेक कुमार ध्रुव, संदीप टुन्ना, ललन सिंह, जयशंकर सिंह, कृष्णा महतो, संदीप महता, गोविंद गोप, बुलेट सिंह, प्रदीप मोनू, प्रणव कुमार, टुल्लू सिंह, अमरेश झा, जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है