Bokaro News : पूर्व पीएम वाजपेयी की उपलब्धि व विचारों को जन-जन तक पहुंचायेगी भाजपा

Bokaro News : भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने पत्रकारों से की बातचीत, जन्म शताब्दी वर्ष पर बोकारो में अटल विरासत सम्मेलन का होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:55 PM

बोकारो, पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने के लिए बोकारो में अटल विरासत सम्मेलन आयोजित होगा. आयोजन 15 मार्च तक लगातार होगा. ये जानकारी भारतीय जनता पार्टी बोकारो के जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने दी. श्री राय बुधवार को बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. जिलाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि आयोजन में अटल बिहारी के प्रेरणादायक जीवन, उपलब्धियों व विचारो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शनी, सम्मान व डिजिटल प्रस्तुतिकरण होगा.

आमजनों से स्मृतियों को साझा करने की अपील

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व पीएम स्व वाजपेयी से जुड़ी स्मृतियों को आम जन व कार्यकर्ता साझा कर राष्ट्रीय अभियान का हिस्सा बन सकते हैं. इसके निमित जिला में अटल स्मृति संकलन व संपर्क अभियान चलाया जायेगा. अभियान का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिनके पास स्व वाजपेयी से जुड़ी कोई स्मृति, मसलन कागजी दस्तावेज, ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप या अन्य सामग्री हो.

किया जायेगा सम्मानित

अभियान संयोजक संजय त्यागी ने कहा कि अभियान के तहत उन व्यक्ति व कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने स्व वाजपेयी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा या संघ के अनुषांगी इकाई में काम किया हो. स्मृतियों को डिजिटल स्वरूप में संग्रहित व प्रदर्शित किया जायेगा. इसके अलावा उनपर लिखी गयी किताब व लेखों के लेखक सम्मानित होंगे. वहीं स्व वाजपेयी के कार्यकाल में शुरू की गयी योजना व उनके प्रभाव का विवरण साझा किया जायेगा. मौके पर सह संयोजक संजीव झा व जिला मंत्री गौर रजवार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है