Bokaro News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 काशीझरिया मोड़ के पास हुई घटना, मजदूर कर अपने घर लौट रहा था केलियाडाबर गांव का राजू अंसारी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 19, 2025 10:19 PM

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 काशीझरिया मोड़ के पास बुधवार की रात नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. मृतक युवक की पहचान केलियाडाबर गांव के रहने वाले 26 वर्षीय राजू अंसारी (पिता जावेद अंसारी) के रूप में की गयी.

जानकारी के अनुसार राजू अंसारी प्रतिदिन की रोज बुधवार को भी दीवानगंज से अपनी बाइक (जेएच 09 बी,ई 1862) से मजदूरी कर अपना घर केलियाडाबर आ रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. वाहन बाइक सवार को लगभग 500 मीटर तक रगड़ते हुए ले गया. वाहन चालक घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया है. इसके बाद मुआवजा की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची व लोगों को समझाया.

अनियंत्रित होकर पुल से गिरा ट्रक

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित योगीडीह इजरी नदी के पास धनबाद-पुरुलिया मार्ग एनएच 32 पर मंगलवार की रात दो बजे एक ट्रक (जेएच 09 बीडी 7479) अनियंत्रित होकर इजरी नदी के पुल से गिर गया. दुर्घटना में चालक-उपचालक गये. जानकारी के अनुसार ट्रक चास की ओर से आ रहा था. घटना के बाद चालक-उपचालक फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस ने क्रेन के सहारे ट्रक को उठाया. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने बताया की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही घटना के बारे में बताया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है