Bokaro News : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
Bokaro News : दूसरा युवक हुआ जख्मी, पुरुलिया से अपने घर दीवानगंज लौट रहे थे दोनों, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया एनएच पर हुई घटना.
पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के काशीझरिया एनएच 32 पर बुधवार की रात 11.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी व दूसरा युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार विनोद कुमार महली (28 वर्ष) व उसका साथी प्रदीप महली (24 वर्ष) पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) से एक समारोह में शामिल होकर अपनी बाइक (जेएच 09 बी जे 9337) से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच काशीझरिया आमतल के समीप ट्रक (केए 01 एजी 4164) की चपेट में आ गयी. इससे दीवानगंज, बुधुडीह निवास रूटु महली का पुत्र विनोद कुमार महली की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. प्रदीप महली गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उसका चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. गुरुवार को पिंड्राजोरा पुलिस ने विनोद के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया व आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. विनोद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि विनोद का विवाह छह मार्च 2024 को पुरुलिया के माजरा गांव में हुआ था. वह अपने मामा ससुर के वहां बुधवार को मुंडन कार्यक्रम में गया था. मुंडन कार्यक्रम के बाद पुरुलिया में दोनों युवक रास मेला देखने के बार देर रात अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान घटना घट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
