Bokaro News : बोकारो में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Bokaro News : दूसरा युवक हुआ घायल, जरीडीह थाना क्षेत्र के मलहानटांड़ के पास हुई दुर्घटना.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 22, 2025 10:29 PM

जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन पर मलहानटांड़ के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बाइक सवार पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तरसराय पंचायत के बागा निवासी कुलेश्वर महतो (23 वर्ष) था. वहीं घायल स्कूटी सवार जैनामोड़ के भुंचुगडीह निवासी 18 वर्षीय छोटू खटीक है. घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि सीमेंट लदा ट्रक (जेएच 02 बीएल 2095) फोरलेन पर तेज रफ्तार से आ रहा था. इस दौरान छोटू खटीक फोरलेन की एक तरफ देख कर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया. कुलेश्वर महतो की मौत हो गयी. वहीं स्कूटी सवार छोटू को पैर व हाथ में गंभीर चोट आयी है, जिसे जरीडीह पुलिस ने जैनामोड़ रेफरल अस्पताल भेजा. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मृतक व घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुलेश्वर रोज की तरह घर से बालीडीह में ड्यूटी के लिए जा रहा था. बताया जा रहा है कि सीमेंट लदा ट्रक एक गैरेज में कार्य करवाने के लिए गलत तरीके के तेज रफ्तार से आ रहा था, जिसका अंदाजा दोनों को नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है