Bokaro News : पेड़ से टकरायी बाइक, युवक की मौत

Bokaro News : पेटरवार थाना क्षेत्र के कोजरम गांव के पास हुआ हादसा, पेटरवार बाजार से अपने घर जा रहा था बीरेंद्र मरांडी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | October 22, 2025 9:51 PM

पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के कोजरम गांव के पास हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की शाम करीब छह बजे की है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत के कोजरम गांव निवासी शिवन मांझी का पुत्र बीरेंद्र मरांडी (28 वर्ष) बुधवार की शाम पेटरवार बाजार से अपनी बाइक से घर कोजरम जा रहा था. घर पहुंचने से पूर्व ही उसने एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. उसे पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गये. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

स्कूटी से गिर कर युवक घायल

पेटरवार. पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के सदमाकला पंचायत के टेना झील के पास स्कूटी से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने के कारण कृष कुमार (18 वर्ष) घायल हो गया. यह घटना मंगलवार की रात्रि 8:30 बजे की है. घायल युवक को ग्रामीणों ने पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के सदमाकला पंचायत के बुढ़वा टांड निवासी कृष कुमार व एक अन्य युवक एक स्कूटी से मंगलवार की रात्रि अपने घर लौट रहे थे कि टेना झील के पास स्कूटी से अपना नियंत्रण खो दिया. कृष के चेहरे के दाहिने भाग में चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है