Bokaro News : सोशल साइट के इस्तेमाल में बरतें सावधानी

Bokaro News : उच्च विद्यालय झोपड़ो बालीडीह में ‘साइबर अपराध से रहें सावधान, नशा को कहें बाय-बाय व यातायात नियमों का करें पालन’ पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | September 2, 2025 11:04 PM

बोकारो, बोकारो पुलिस बालीडीह थाना की ओर से मंगलवार को उच्च विद्यालय झोपड़ो बालीडीह में ‘साइबर अपराध से रहें सावधान, नशा को कहें बाय-बाय व यातायात नियमों का करें पालन’ पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि साइबर अपराधियों के साफ्ट टाॅरगेट पर विद्यार्थी अधिक रहते है. आप सोशल साइट का उपयोग करें. इससे पहले सावधान रहें. लुभावने लिंक का ध्यान रखें. समझ में नहीं आने पर तुरंत ही अभिभावक से संपर्क करें. यदि सोशल साइट के इस्तेमाल में गलती हो गयी है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि ऐसी स्थिति में आपकी परेशानियों का लाभ साइबर अपराधी उठायेंगे. ऐसी स्थिति में अभिभावक या शिक्षक-शिक्षिका को तुरंत जानकारी दें. संभव हो तो थाना से सलाह लें. साइबर एक्सपर्ट से संपर्क करें. आपकी परेशानी आसानी से सुलझेगी. अन्यथा परेशानी बड़ी हो जायेगी. नशा से दूर रहें. नशा न केवल आपको शारीरिक रूप से खोखला बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से कमजोर करता है. नशा का लत लग जाने पर स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. यातायत नियमों को लेकर अभिभावकों को जागरूक करें. दिशा-निर्देश का पालन करने को लेकर जोर दें. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है