Bokaro News : मतदाता सूची के सुधार में बीएओ की अहम भूमिका
Bokaro News : कसमार में बीएलओ को मिला प्रशिक्षण, मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी, 2003 की सूची से मिलान मुख्य फोकस.
कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया. अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नरेंद्र सिंह ने की. प्रशिक्षक जिला निर्वाचन कार्यालय बोकारो के किशोर कांत ने बताया कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बुनियादी कड़ी है और इसके शुद्ध एवं अद्यतन रहने में ही पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की सफलता निहित है. उन्होंने बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के प्रथम कार्यकर्ता हैं और सूची सुधार में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान सूची से मिलाकर डेटा सुधार और शुद्धिकरण किया जा रहा है. इस मैपिंग प्रक्रिया के जरिये मृत, स्थानांतरित और दोहरे नामों को चिह्नित कर सूची को त्रुटिरहित बनाने का लक्ष्य है. मैपिंग कार्य के दौरान तकनीकी दिक्कतें और 2003 की सूची में नाम खोजने में जटिलता सामने आ रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें पुराने और नए डेटा की तुलना तथा सही एंट्री सुनिश्चित करने की विधि शामिल थी. अंचल अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ तय समय सीमा के अंदर सौंपा गया कार्य पूरा करें और आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षकों से मार्गदर्शन लेते रहें. कार्यक्रम में बीएलओ पर्यवेक्षक रिजवान अहमद, कपिल अहमद, मनोज कुमार, फटीक चंद्र, विमल राय, शमशाद, कंप्यूटर ऑपरेटर टिंकू लहरी तथा बीएलओ नीलम जायसवाल, मंजू देवी, कौशल्या देवी, चपला देवी, कंचन, नर्मदा देवी सहित सभी प्रतिभागी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
